हिंदू धर्म में विवाह के दौरान कई तरह की रस्में निभाई जाती हैं. कन्यादान भी इन्हीं रस्मों में से एक है. धर्म शास्त्रों में कन्यादान को महादान बताया जाता है. हिंदू धर्म में होने वाली शादियों में जयमाला से लेकर कन्यादान तक हर रस्म के अलग-अलग मायने हैं. शादी विवाह के कार्यक्रमों में माता-पिता के लिए अपनी बेटी का कन्यादान करना एक भावुक पल होता है. विवाह के दौरान अपनी पुत्री के हाथ पीले करके उसके हाथ को वर के हाथ में सौंप देना कन्यादान कहलाता है. लेकिन शादी में कन्यादान क्यों दिया जाता है चलिए बताते हैं आपको.
In Hinduism, many rituals are performed during marriage. Kanyadan is also one of these rituals. In religious scriptures, Kanyadan is said to be a great donation. Every ritual from Jaimala to Kanyadan has different meanings in Hindu weddings. It is an emotional moment for the parents to perform the Kanyadaan of their daughter in marriage functions. Handing over the hand of your daughter to the bridegroom during marriage is called Kanyadan. But why is Kanyadan given in marriage, let us tell you
#Kanyadan #kanyadanWhyisImportant #kyudetehaikanyadan